एयर-स्ट्राइक-के-बाद-पाकिस्तान-का-जिक्र-कर-उदित-राज-का-बड़ा-बयान,-‘ऐसा-लगता-है-कि-अभी…’

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का जिक्र कर उदित राज का बड़ा बयान, ‘ऐसा लगता है कि अभी…’

Udit Raj On Shelling From Pakistan: कांग्रेस नेता उदित राज ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी की कड़ी निंदा की. कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अभी और एक्शन लिए जाने की जरूरत है.

उदित राज ने कहा, “हम अपनी पार्टी के स्टैंड का समर्थन करते हैं, जब तक पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी गतिविधियां और गोलाबारी जारी रहेगी और जब तक हमारे नागरिक मारे जा रहे हैं, तब तक उन्हें सबक सिखाने के लिए लगातार कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसा लगता है कि अभी और कार्रवाई की जरूरत है, जिसके बाद इसकी हरकत बंद होगी. अभी इस हालिया ऑपरेशन का प्रभाव नहीं पड़ा है, क्योंकि पाकिस्तान अपनी उकसावे वाली हरकतें जारी रखे हुए है.”

हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं- उदित राज

आईएएनएस से बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “पीओके में 9 जगहों पर बमबारी की गई, यह बिल्कुल सही कदम था. जैसा कहा गया, वे आतंकवादी ठिकाने थे. सरकार जो भी कहती है, हम उस पर पूरी तरह से कायम हैं. हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं. सरकार के अनुसार, 90 या 100 लोग मारे गए, संख्या जो भी हो, पूरा विपक्ष और सभी दल सरकार और देश के साथ खड़े हैं.”

पाकिस्तान पर बड़े एक्शन की जरूरत- उदित राज

उन्होंने आगे कहा, ”हम सभी देश के साथ खड़े हैं लेकिन कुछ सवालात हैं, जैसे एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान की हरकतें बंद नहीं हो रही हैं. ठीक पीओके के कार्रवाई के बाद पुंछ में बमबारी करता है. गुरुद्वारे के ऊपर गोलाबारी होती है और 15 लोग मारे जाते हैं. तो मुझे लगता है कि एक बड़े एक्शन की जरूरत है.” 

कराची और लाहौर तक घुसकर मारना चाहिए- उदित राज

उदित राज ने ये भी कहा, ”अगर जरूरत पड़े तो कराची और लाहौर तक घुसकर मारना चाहिए क्योंकि एयर स्ट्राइक के बाद भी वो बाज नहीं आ रहा है. शहबाज शरीफ तो संसद में अपनी पीठ थपथपा रहा है. झूठ बोल रहा है कि हमने तो तीन राफेल जेट गिरा दिए. जबतक हरकत बंद करने लायक एक्शन नहीं होगा तबतक पाकिस्तान शरारत करने, बमबारी और आतंकी घटनाओं को कराने से बाज नहीं आएगा.”