फारूक-अब्दुल्ला-का-महबूबा-मुफ्ती-पर-बड़ा-आरोप,-कहा-‘ये-आतंकवादियों-के-घर…’

फारूक अब्दुल्ला का महबूबा मुफ्ती पर बड़ा आरोप, कहा- ‘ये आतंकवादियों के घर…’

Farooq Abdullah On Mehbooba Mufti: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार (3 मई) को आतंकवाद का जिक्र कर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि मुफ्ती आतंकवादियों के घर जाया करती थीं.

एएनआई से बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मैं महबूबा मुफ्ती की हर बात का जवाब तो अच्छा नहीं लगता, मैं इतना ही कहूंगा कि ऐसा मत करिए. वे कौन थे जिन्होंने कश्मीरी पंडितों को मारा. मुख्यमंत्री होने के नाते, जिन जगहों पर मैं नहीं जा सकता था, महबूबा मुफ्ती आतंकवादियों के घरों में जाती थीं.हम कभी आतंकवादियों के साथ खड़े नहीं हुए.”

 

 

‘हम भारत का अटूट अंग’
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “हम कभी पाकिस्तानी नहीं रहे, न हम थे और न ही हम होंगे. हम भारत का अटूट अंग हैं. कश्मीर भारत का मुकुट है और ये लोग मुकुट को कितना भी पीला करने की कोशिश कर लें, कभी नहीं होगा. अमरनाथ जी यहां हैं, और वे हमारी रक्षा करेंगे,” 

‘आतंकवाद का खात्मा हो’
उन्होंने कहा, “हम एक गरीब क्षेत्र हैं. हमारे पास केवल प्राकृतिक सुंदरता है, लेकिन, यह जगह आज रो रही है, मैं लोगों से आने की अपील करता हूं, और वे निश्चित रूप से आएंगे. हम चाहते हैं कि आतंकवाद का खात्मा हो.”

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने ये भी कहा, “जो लोग अमरनाथ यात्रा पर आएंगे, उनके दिल में कोई डर नहीं होगा क्योंकि उनका रक्षक यहीं हैं. वह जान देता है और लेता है.”