UP News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत सरकार ने राजनीतिक विषयों के कैबिनेट में फैसला लिया है कि जाति आधारित जनगणन को आने वाली जनगणना में शामिल किया जाएगा. वहीं मोदी सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, सपा ने कहा कि बीजेपी को आखिर इस देश की मांग के आगे झुकना ही पड़ा.
सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“जातिगत जनगणना सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में ही हो. भारतीय जनता पार्टी को आखिर देश की मांग के आगे झुकना ही पड़ा. मगर ध्यान रहे, पिछड़ों, दलितों और वंचितों की लड़ाई अभी यहीं ख़त्म नहीं होती, यह जनगणना कौन करेगा? समिति के सदस्य हर समाज के लोग होंगे या नहीं? सही जनगणना होनी बहुत जरूरी है. केंद्र सरकार से हम सभी की मांग है कि यह जनगणना सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में ही हो.
(ये खबर अपडेट हो रही है…)