भारत-पाक-सीजफायर-पर-अशोक-गहलोत-को-आई-पूर्व-पीएम-इंदिरा-गांधी-की-याद,-जानें-क्या-कहा?

भारत-पाक सीजफायर पर अशोक गहलोत को आई पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की याद, जानें क्या कहा?

India Pakistan Ceasefire News: भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच एक बड़ा और अहम फैसला सामने आया है. दोनों देशों ने आपसी सहमति से युद्धविराम (सीजफायर) को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है. ये फैसला शनिवार 10 मई को लिया गया.

इस ऐतिहासिक घोषणा की जानकारी सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने साझा की. इसके कुछ ही देर बाद भारत की ओर से भी इस पर आधिकारिक मुहर लग गई.

इंदिरा जी, आज पूरा देश आपको याद कर रहा है- अशोक गहलोत 
इस सीजफायर के ऐलान के बाद राजस्थान पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस ऐतिहासिक मौके पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट ‘एक्स’ पर साझा किया. उन्होंने लिखा, “इंदिरा जी, आज पूरा देश आपको याद कर रहा है.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक फोटो भी शेयर की.

बता दें कि भारत सरकार की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि 10 मई को भारतीय मानक समयानुसार शाम 5 बजे से तीनों सेनाओं द्वारा सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोक दी जाएगी. देशभर में इस फैसले का व्यापक स्वागत किया जा रहा है. आमजन से लेकर राजनीतिक विश्लेषकों तक, सभी इसे दक्षिण एशिया में शांति बहाली की दिशा में एक साहसिक कदम मान रहे हैं.

देशभर में इस फैसले का व्यापक स्वागत किया जा रहा है. आमजन से लेकर राजनीतिक विश्लेषकों तक, सभी इसे दक्षिण एशिया में शांति बहाली की दिशा में एक साहसिक कदम मान रहे हैं. कूटनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर यह युद्धविराम लंबे समय तक टिकता है, तो यह क्षेत्रीय स्थिरता और विकास की राह को आसान बना सकता है. वहीं कुछ लोगों का मामना है कि अभी सीजफायर नहीं करना चाहिए था. भारत-पाक पर अंतिम निर्णायक युद्ध 1971 में लड़ा गया था जब पाकिस्तान ने भारत के आगे घुटने टेक दिए थे. शायद यही वजह है कि आज एक पक्ष ऐसा है जो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद कर रहा है.