नूंह:-आंख-खुली-तो-होमगार्ड-बन-गया-करोड़पति,-ऑनलाइन-39-रुपये-लगाकर-जीते-4-करोड़-रुपये

नूंह: आंख खुली तो होमगार्ड बन गया करोड़पति, ऑनलाइन 39 रुपये लगाकर जीते 4 करोड़ रुपये

Nuh News: कहते हैं ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ये कहावत सुनी तो थी लेकिन इस हरियाणा के नूंह में सच भी होते हुए देख लिया. यहां एक शख्स को गरीबी में नींद आई और जब आंख खुली तो वो करोड़ों का मालिक बन गया. दरअसल, हरियाणा में नूंह जिले के गांव तुसैनी गांव के रहने वाले पुलिस होमगार्ड जवान घनश्याम प्रजापति ने ड्रीम 11 ऐप पर महज 39 रुपये लगाकर चार करोड़ रुपये जीत लिए.

घनश्याम प्रजापति ने शनिवार (3 मई) की रात को भाई के साथ बैठकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल मैच में 39 रुपये लगाकर टीम बनाई थी. इसका प्राइज 17 करोड़ था. इसके बाद जब नींद आई तो वह रोजाना की तरह सो गए. सुबह उठे तो पता चला कि उनकी टीम को 1370 पॉइंट मिले हैं, जिसकी विनिंग अमाउंट चार करोड़ रुपये है.

बधाई देने वालों का लगा तांता
यह खबर आम हुई तो घनश्याम सबके लिए खास बन गए. इसके बाद पड़ोसी और रिश्तेदार घर पहुंचकर बधाई देने लगे. 33 वर्षीय घनश्याम प्रजापति की ड्यूटी नूंह के पुनहाना शहर में है. वह 2015 में हरियाणा पुलिस में होमगार्ड के जवान के रूप में भर्ती हुए थे. उनके पिता मजदूरी करते हैं. वह 2023 से एप पर टीम बनाकर खेल रहे हैं. पहले कभी उन्होंने कोई रकम नहीं जीती, लेकिन इस बार चार करोड़ रुपए जीते हैं.
 
4 करोड़ में से इतना कटेगा टैक्स
इस चार करोड़ की रकम पर 30 फीसदी टैक्स कटेगा, इसके बाद उन्हें करीब 2.80 करोड़ रुपए की राशि मिलेंगी. टीम विजेता घनश्याम प्रजापति को गांव तुसैनी के सरपंच अमजद व गांव वालों ने पगड़ी बांधकर व माला डालकर सम्मानित किया. ऑनलाइन क्रिकेट ऐप घनश्याम के लिए लक्की साबित हुआ. घनश्याम की इस एप ने रातों रात किस्मत बदल दी. 

आगे भी करेंगे होमगार्ड की नौकरी
होमगार्ड के जवान के जीतने के बाद अब मेवात के युवाओं में इस एप पर टीम लगाने में रूचि बढ़ेगी. मेवात में एक-एक युवा दस-दस टीम लगाकर अपनी किस्मत आजमाते हैं. घनश्याम प्रजापति इस राशि से मकान बनाने के साथ-साथ गरीबी को दूर करेंगे, लेकिन खाकी वर्दी उनके शरीर पर आगे भी देखने को मिलेगी.

(कासिम खान की रिपोर्ट)