Delhi News: पहले नाम बदला, फिर जन्मतिथि, फिर 2 लाख में खरीद लिया एक नया पासपोर्ट, मकसद था सऊदी अरब वापस जाना. लेकिन IGI एयरपोर्ट पर जैसे ही दस्तावेजों की जांच शुरू हुई, झूठ की पूरी इमारत भरभराकर गिर गई. IGI एयरपोर्ट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्लैकलिस्टेड एक व्यक्ति की पहचान बदलकर दोबारा विदेश भेजने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है.
इस मामले में मुख्य आरोपी मसीउल्ला उर्फ अजीमुल्ला निवासी बहराइच, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 2 लाख रुपये लेकर एक ऐसे शख्स के लिए फर्जी पासपोर्ट, वीजा और टिकट का इंतजाम किया था, जिसे पहले सऊदी अरब से डिपोर्ट किया जा चुका था.
एक नया नाम, एक नया जन्म, पर एक ही चेहरा
यह पूरा मामला तब सामने आया जब 28 अप्रैल को एक भारतीय नागरिक, मुहर्रम अली, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सऊदी अरब से डिपोर्ट होकर लौटा. इमिग्रेशन जांच में पाया गया कि यही व्यक्ति वर्ष 2017 में पासपोर्ट के साथ KSA गया था, जहां ओवरस्टे के कारण उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था, लेकिन इस बार उसके पास एक नया पासपोर्ट था नाम था. वहीं मुहर्रम अली मगर पिता का नाम और जन्मतिथि बदल दी गई थी. पासपोर्ट नंबर W****754 पर वह 24 अप्रैल को लखनऊ से KSA रवाना हुआ था, लेकिन जैसे ही वह वहां पहुंचा, बायोमेट्रिक स्कैन ने उसकी पुरानी पहचान उजागर कर दी और वह फिर डिपोर्ट कर दिया गया.
फर्जीवाड़े की जड़ में था एजेंट मसीउल्ला
पूछताछ में मोहर्रम अली ने कबूल किया कि उसने यह सब मसीउल्ला नामक एजेंट की मदद से किया. IGI पुलिस की टीम ने इंस्पेक्टर सुशील गोयल के नेतृत्व में गोंडा, यूपी में दबिश देकर आरोपी मसीउल्ला को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने खुलासा किया कि वह केवल 5वीं कक्षा तक पढ़ा है और पहले टिकटिंग एजेंट के तौर पर काम करता था. धीरे-धीरे वह फर्जी पासपोर्ट और विदेश यात्रा की दलाली करने वाले गिरोह के संपर्क में आया और खुद भी उसी धंधे में उतर गया. उसने स्वीकार किया कि वह 2 लाख लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराता था और बदले में यात्रियों को विदेश भेजने की गारंटी देता था.
जांच जारी, बड़े रैकेट का हो सकता है पर्दाफाश
पुलिस अब मतीउल्लाह के बैंक खातों की जांच कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो इस रैकेट के तार देश के कई राज्यों से जुड़े हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मानसून को लेकर सरकार का एक्शन प्लान तैयार, परेशानियों से निपटने के लिए उठाया ये कदम