रुद्रपुर-में-नाम-बदलकर-दुकान-चला-रहा-था-शख्स,-हिंदू-संगठन-ने-किया-विरोध

रुद्रपुर में नाम बदलकर दुकान चला रहा था शख्स, हिंदू संगठन ने किया विरोध

Udham Singh Nagar News: नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ समुदाय विशेष के 73 वर्षीय बुर्जुग द्वारा रेप की घटना को लेकर नैनीताल जनपद ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में आक्रोश है. उधम सिंह नगर जनपद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और व्यापारियों ने जिला मुख्यालय के बाजार में पहुंचकर दुकान के बाहर मालिक का नाम लिखने और जीएसटी नम्बर लिखने के लिए दो दिनों का समय दिया है. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता बोले अगर दो दिनों के अंदर दुकान के बाहर प्रोपराइटर का सही नाम नहीं लिखा गया, तो हमें उग्र आंदोलन करने को मजबूर करना पड़ेगा.

उधम सिंह नगर जनपद के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने मुख्य बाजार विधवानी मार्केट, गुड मंडी, सब्जी मंडी, मनिहारी गली, बाटा चौक, भगत सिंह चौक, पंजाबी मार्केट समेत अन्य बाजारों में दो दिनों तक लगातार अभियान चलाकर व्यापारियों से दुकान के बाहर अपना नाम और जीएसटी नम्बर लिखने को कहा था.

नाम बदल कर संचालित की जा रही थी दुकान
इस दौरान हिंदू वादी संगठन के लोग एक दुकान पर पहुंचे जहां दुकान का नाम ओमकार था लेकिन उस दुकान में जो स्कैनर लगा हुआ था वो समुदाय विशेष के व्यक्ति के नाम का था. इस बात पर हिंदू वादी संगठन के लोग भड़क गए, और उन्होंने दुकान मालिक से दुकान का नाम बदलने और जीएसटी नम्बर लिखने को कहा था. 

हिंदूवादी संगठनों की तरफ से दिए गए अल्टीमेटम के विरोध में मुस्लिम समुदाय के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा. एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

दुकानदारों से नाम और जीएसटी नंबर लिखने की अपील
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता सुल्तान सिंह ने बताया कि हिंदूवादी संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर की विभिन्न बाजारों में पहुंचकर व्यापारियों से अपने दुकान के बाहर बोर्ड पर दुकानदार का नाम और जीएसटी नम्बर लिखने की अपील की है.‌ क्योंकि बाजार में ऐसे कई लोग व्यापार कर रहे हैं, जो ओमकार और उत्तम नाम दुकान के बाहर लिखा है. लेकिन वो दुकान दूसरे समुदाय के लोग चला रहें हैं, ऐसे लोगों से हमने दुकान के बाहर दुकानदार का नाम लिखने और जीएसटी नम्बर लिखने को कहा है. 

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि हिंदूवादी संगठन के लोग व्यापारियों की दुकान पर जाकर उनका नाम, आधार कार्ड, जीएसटी नम्बर दिखाने के नाम पर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. ऐसा करने से व्यापारी काफी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हमने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सिटी महोदय से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा है. उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: लखनऊ में रोहिंग्याओं पर एक्शन जारी, मेयर बोलीं- 1 लाख रोहिंग्याओ पर जल्द होगा एक्शन