भारत के पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास कटारी की बेटी ललिता रामदास ने हिमांशी नरवाल को भावुक चिट्ठी लिखी है. हिमांशी के पति दिवंगत नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल को आतंकियों ने पहलगाम में मौत के घाट उतार दिया था. अपनी चिट्ठी में ललिता रामदास ने हिमांशी के उस बयान की तारीफ की जिसमें उन्होंने मुसलमानों और कश्मीरियों को टारगेट नहीं किए जाने की बात कही थी.
ललिता रामदास ने कहा, “मुझे आप पर बहुत गर्व है जब मैं आपके उस वीडियो क्लिप को देखती हूं जिसमें आपने प्रेस से बातचीत की. आपकी असाधारण ताकत, धैर्य और दृढ़ विश्वास वाकई में बहुत उल्लेखनीय है जब आप मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना बनाने और नफरत के खिलाफ बोलती हैं. हमारे समय में इसकी बहुत जरूरत है.”
(खबर में अपडेट जारी है…)