पहलगाम-आतंकी-हमले-के-बाद-मुंबई-में-समुद्री-सीमा-पर-हाई-अलर्ट,-सुरक्षा-के-ऐसे-हैं-इंतजाम

पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुंबई में समुद्री सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा के ऐसे हैं इंतजाम

Mumbai News: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. मुंबई में भी समुद्री सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासतौर पर उन इलाकों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, जहां से पहले भी घुसपैठ की आशंका रही है. मुम्बई के सभी लेंडिंग्स पॉइंट्स पर पुलिस बंदोबस्त पुख्ता कर दिया गया है. 

मुंबई के वर्सोवा जेट्टी समन्द्री लेंडिंग पॉइंट जहां मढ, मार्वे, अक्सा, दानापानी और उत्तन समन्द्री कोस्ट से आना और मुम्बई में प्रवेश करना आसान है. 26/11 के आतंकी हमले के सभी 10 पाकिस्तानी आतंकी कफ परेड इलाके के बधवार पार्क में जहां लेंड किये थे वो कुलाबा का पहला लेंडिंग पॉइंट है जबकि मुंबई में ऐसे कुल 26 लेंडिंग पॉइंट हैं, जहां समुद्र से नाव या फिशिंग बोट के सागर लेंड किया जा सकता है. ‘सागरी सुरक्षा अभियान’ के तहत इन लेंडिंग पॉइंट्स की सुरक्षा एकदम चाकचौबंद कर दी गया है.

अलर्ट मोड पर समुद्री सीमाएं
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुंबई की समुद्री सीमाएं को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. मुंबई पुलिस ने ‘सागरी सुरक्षा कवच’ अभियान को तेज कर दिया है. तटीय इलाकों में सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व सख्ती बरती जा रही है. मुंबई के तमाम तटीय लैंडिंग पॉइंट्स पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. हर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. उनके नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे हैं.

बोट पर लगाया गया वायरलेस सिस्टम
समुद्र में मछली पकड़ने के लिए जाने वाली बोट्स को वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस किया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध बोट-खासकर पाकिस्तानी बोट की पहचान होते ही कोस्टल पुलिस, नेवी और कोस्टगार्ड से तुरंत संपर्क किया जा सके.

वर्सोवा कोलीवाडा एसोसिएशन ने बताया कि समुद्र में उनकी फिशिंग बॉट्स 15 से 20 दिन के लिए जाती हैं, ऐसे में उनके खलासियों को अगर समुद्र में कोई संदिग्ध बोट नजर आए या संदिग्ध लोग नजर आते हैं तो उनकी जानकारी वो वायरलेस से बोट मालिक को देते है और बोट मालिक पुलिस को देते हैं. पुलिस नेवी या कोस्टगार्ड को बताती है और तुरंत स्पीड बोट से उस संदिग्ध के खिलाफ एक्शन होता है.

अलर्ट पर हैं ये संवेदनशील इलाके
बधवार पार्क, वर्ली कोलीवाड़ा, माहिम, वर्सोवा, मढ़, गोराई जेटी, उत्तन, अक्सा, दानापानी, मनोरी, रायगढ़, कोंकण और पालघर. मरीन पुलिस की पेट्रोलिंग में भी बड़ा इजाफा किया गया है. हर बोट की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर सख्त जांच की जा रही है. बोट स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने दस्तावेज हमेशा साथ रखें.

मछुआरों को दी गई चेतावनी
मछुआरों को साफ चेतावनी दी गई है कि समुद्र में कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत सूचना दें. स्थानीय लोगों को निगरानी अभियान में अहम सहयोगी माना जा रहा है. मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता साफ दिख रही है. देश की समुद्री सीमा से किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.