‘लोगों-की-सुरक्षा-की-जिम्मेदारी-सरकार-की.’,-पहलगाम-आतंकी-हमले-पर-बोले-अवधेश-प्रसाद

‘लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की..’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अवधेश प्रसाद

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर इन दिनों सियासत भी गरमाई हुई है. महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार इसे सरकार की विफलता बताते हुए कहा कि आतंकियों के पास इतना समय नहीं होता कि धर्म पूछकर मारते. उनके इस बयान पर फैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस हमले को देश की आजादी पर हमला बताया और कहा कि इसकी जिम्मेदारी सरकार की होती है. 

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि “यह हमला हमारे देश की आजादी पर हमला है. ये हमारे देश की एकता और एकता में अनेकता पर हमला है और इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होती है. देश के लोगों की सुरक्षा की, सम्मान की जिम्मेदारी सरकार की होती है. लेकिन आज ये विषय नहीं है आज मुद्दा है कि जब-जब हमारे देश पर हमला हुआ है, हमारे देश के सभी सम्मानित देशवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए एक झंडे के नीचे खड़े होकर उसका मुकाबला करने का समर्थन दिया है.” 

देश का सम्मान बचाने के लिए कार्रवाई करे सरकार
सपा सांसद ने कहा कि आज भी इस परिस्थिति में भी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव समेत हमारे राजनीतिक दलों ने सरकार के कदमों का समर्थन किया है कि सरकार इस घटना का जिस तरह से अंजाम देना चाहे, जिस तरह से देश के सम्मान को बचाना चाहिए हमारी पार्टी सरकार के साथ खड़ी है.  

करणी सेना ने फिर दी सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले की चेतावनी, कहा- जब तक माफी नहीं मांगेगे…

उन्होंने कहा कि ये बयानबाजी का नहीं है अब वक्त है कि सोच समझकर देशहित, देश की आजादी और अनेकता में एकता का जो सूत्र है उसकी रक्षा करने के लिए जो कदम देश हित में हो उसे उठाना चाहिए. जो परिवार बर्बाद हुए हैं, उनके प्रति सारे देश की सहानुभूति है. हमारे नेता ने मांग की है कि सरकार प्रभावित परिवारों को 10-10 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दे. ये भावना नहीं ये आवश्यकता है. आज इस विषम स्थिति सब एकजुट होकर सरकार के फैसला लेने का वक्त है. हम सरकार के साथ हैं. 

बता दें कि कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने पहलगाम हमले को सरकार की विफलता बताते हुए कहा था कि सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. आतंकी इतनी अंदर तक आ गए तो इंटेलिजेंस क्या कर रही थी. वो कहते हैं कि आतंकियों ने हिन्दू पूछकर मारा, आतंकी को पूछने का समय होता है क्या? ये बहुत सारी बातें विवादित हैं.