Mumbai Water Metro: महाराष्ट्र सरकार मुंबई में जल मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है. राज्य के मत्स्य पालन एवं बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे (Nitesh Rane) ने शनिवार (26 अप्रैल) को बताया कि इस परियोजना के लिए केरल के कोच्चि जल मेट्रो से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कराने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि डीपीआर इसी महीने के अंत तक तैयार हो जाने की उम्मीद है.
राणे ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि इस परियोजना को कार्यान्वित करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच 50-50 प्रतिशत की भागीदारी के तहत एक विशेष निकाय का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुंबई सात द्वीपों से मिलकर बना है, लेकिन यहां के जलमार्गों का पूरी तरह उपयोग कभी नहीं किया गया. अब जल मेट्रो सेवा से न केवल सड़कों और उपनगरीय रेल नेटवर्क पर भीड़ कम होगी, बल्कि शहरी परिवहन व्यवस्था में भी बड़ा सुधार आएगा.
पर्यटन को भी मिलेगा नया आयाम- नितेश राणे
मंत्री ने कहा, ‘‘जल मेट्रो परियोजना से देश की वित्तीय राजधानी में पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा. कोच्चि जल मेट्रो तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है. इस परियोजना के तहत बैटरी से चलने वाली नौकाएं मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेंगी.’’
दो चरण में लागू होगी परियोजना- नितेश राणे
राणे ने बताया कि वैतरना नदी, वसई, ठाणे, मनोरी, पनवेल और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट क्षेत्र में जल मेट्रो स्टेशनों के लिए 21 संभावित स्थान चिह्नित किए गए हैं. परियोजना को 2 चरणों में लागू किया जाएगा- पहले चरण में जल मेट्रो सेवा शुरू होगी और दूसरे चरण में रो-रो (रोल ऑन-रोल ऑफ) नौका सेवा भी शुरू की जाएगी.
इसके अलावा, मंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में घोषणा की थी कि नवी मुंबई हवाई अड्डा देश का पहला ऐसा हवाई अड्डा होगा, जहां से जल टैक्सी सेवा भी शुरू होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हवाई अड्डे के पास एक जल मेट्रो टर्मिनल बनाने की योजना है. इस संबंध में सिडको, महाराष्ट्र सागरी मंडल (एमएमबी) और राज्य पत्तन मंत्रालय के बीच जल्द बैठक होगी और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी.’’