Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील में शुक्रवार (25 अप्रैल) को चौंकाने वाली घटना हुई. ठाकुर बाबा कॉलोनी में अचानक आसमान से भारी धातु गिरने से हड़कंप मच गया. यह घटना मनोज सगर के मकान पर हुई, जहां गिरने से मकान के दो कमरे और एक बाइक व कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.
मनोज सगर ने क्या बताया?
मनोज सगर ने कहा, ”हम खाना खा रहे थे. तभी फ्लाइट ऊपर से गुजरा और तेज आवाज आई. लगा कि कोई बड़ी घटना तो नहीं हुई है. सभी घबरा गए. घर ध्वस्त हो गया. गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है.”
घटना के वक्त मकान में चार लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं. सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार एसडीएम और एसडीओपी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
पुलिस ने क्या कुछ कहा?
प्रशासन ने इस रहस्यमयी वस्तु की जांच शुरू कर दी है. वहीं लोगों के बीच इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां ये घटना हुई, कुछ देर तक विमान आसपास में ही उड़ता रहा.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ”घटना करीब 11 बजे हुई. आसमान से एयरफोर्स के विमान से धातु जैसी चीज गिरी, जिससे घर के दो कमरे क्षतिग्रस्त हुए हैं. घर में चार सदस्य थे, वो सुरक्षित हैं. ग्वालियर एयरबेस को इसकी सूचना दी गई है.”
ग्वालियर में है एयरफोर्स का ट्रेनिंग सेंटर
आपको बता दें कि ग्वालियर में एयरफोर्स का ट्रेनिंग सेंटर है, जहां से अक्सर ट्रेनी एयरफोर्स सैनिक अपने प्रशिक्षण के लिए शिवपुरी ज़िले में भी प्रवेश करते हैं. सूत्रों की माने तो उन्हीं विमानों से कुछ गिरा और यह घटना हो गई. बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब विमान की आवाज़ आकाश से सुनी गई थी.