Bihar News: बिहार के सहरसा में बीते मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा वार्ड नंबर 5 निवासी मो. फखरुद्दीन को गोली मार दी. घटना त्रिमूर्ति चौक के पास की है. शाम के करीब 7.30 बजे के आसपास मो. फखरुद्दीन को एक गोली मारी गई थी. गोली फखरुद्दीन के शरीर से आर-पार हो गई थी. इलाज के दौरान बुधवार तड़के उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद फखरुद्दीन को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ निजी अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार घटना की सूचना दी. इसके बाद सदर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
रजिस्ट्री ऑफिस में काम करते थे फखरुद्दीन
मृतक की पत्नी नाजिया परवीन का कहना है कि बताया कि उनके पति रजिस्ट्री ऑफिस में प्राइवेट रूप से कार्य करते थे. काम खत्म कर वो बाइक से घर आ रहे थे. इसी दौरान त्रिमूर्ति चौक के पास दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. उन्होंने बताया कि हकपाड़ा के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. बताया गया कि जमीन को लेकर मो. समसेर, मजूमुद्दीन, फिरोज इन सबसे विवाद चल रहा था. ये लोग जबरदस्ती जमीन पर बाउंड्री करना चाहते थे.
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. फखरुद्दीन का इलाज करने वाले निजी अस्पताल के संचालक चिकित्सक डॉ. विजय शंकर ने बताया कि गोली मरीज के सीने पर लगी है. गोली छाती के पार हो गई थी. जख्मी मोहम्मद फखरुद्दीन की आज (बुधवार) सुबह करीब 4 बजे मौत हो गई. उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: 2010 में शादी… 3 भाइयों में थे सबसे बड़े, आतंकी हमले में मारे गए मनीष रंजन के बारे में जानिए